IND vs NZ 3rd T20 match:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 का तीसरा और आखरी निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी(बुधवार) को विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद (नरेन्द्र मोदी स्टेडियम) मे होगा, और दोनो टीमो को सिरीज जितनी है तो ए वाला मुकाबला जितना बहोत ही आवश्यक हे.

IND vs NZ 3rd T20 playing 11 and pitch report:

तीन मैच की T20 सिरीज मे दोनों ही टीमों ने एक एक मैच जीत लिया हे ओर 1-1 की बराबरी पर हे. ऐसे में आखरी मुकाबला दोनो टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला होगा. आज जो भी टीम मैच जीतेगी वो सिरीज अपने नाम कर लेगी.

पिछले दो साल से टीम इंडिया ने एक भी T20 सीरीज नही हारी

आपको पता होगा की टीम इंडिया ने पिछले दो सालो मे एक भी T20 सीरीज नही हारी हे. ऐसे में क्या कप्तान हार्दिक पांड्या आज मैच जीतायेंगे और फिरसे टीम इंडिया को बुलंदियों पर रख पाएंगे. आखरी बार जुलाई 2021 मे श्रीलंका ने T20 सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था.

पिच रिपोट

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे अभी तक टोटल 6 मैच (T20 इंटरनेशनल मैच) खेले गए हे. जिनमे 12 पारियों मे से हाईएस्ट स्कोर 224 हे. यहा बल्लेबाजों को मदद मिलती हे, जो भी कप्तान आज टॉस जीतेगा वो 100% बल्लेबाजी ही करना पसंद करेगा. आज कोन टॉस जीतेगा और किसका चुनाव करेगा चलो ए देखते हे. लेकिन और एक बात आज रन तो दोनो टीम से बहोत ही बरसने वाले हे देखते हे ऐसे में कौनसी टीम जीत पाती हे.

1फरवरी (बुधवार) को अहमदाबाद का मौसम केसा होगा?

मैच के दौरान वहा का तापमान क्रिकेट के अनुकूल होगा, ना ज्यादा ठंडी और ना ज्यादा गर्मी तापमान 18 डिग्री सेल्सियश के ऊपर ही रहेगा ऐसे में पब्लिक को मैच देखने में पक्का मजा आने वाला है. बारिश की कोई भी आसंका ए नही दिखती इस लिए मैच बिना रुके हुए संपन्न हो सकेगा.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक/शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- ड्वेन कॉन्वे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर(कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉरी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी.

टीमो में होने वाले बदलावों पर चर्चा 

Playing 11 में आज ज्यादा कुछ तो बदलने वाला नहीं ही लेकिन कुछ माइनर बदलाव देख सकते हे. इंडिया की नजर से देखे तो कोई भी बदलाव करना सही नहीं होगा. न्यूजीलैंड की नज़र से देखे तो बल्लेबाजी में बदलाव हो सकता हे.

चलिए देखते हे की ट्रॉफी इंडिया में ही रहेंगी या फिर न्यूजीलेंड वाले मैच जीत कर न्यूजीलेंड ले जाएंगे.

🙏नमस्ते 🙏

By PARALIYA RAHUL

I AM A PART TIME BLOGGER, I ENJOY WRITTING BLOG ARTICLRS.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *