IND vs AUS: टीम इंडिया का स्टार ओलराउंडर यानि की sir रविन्द्र जडेजा पिछले लम्ब्बे समय से अपनी Injury से Indian Cricket टीम से दूर थे लेकिन जब IND vs AUS की बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी में वापसी करते हुए अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों तरिको से कंगारू की कमर तोड़ दी.

 

 

 

 

 

Ravindra Jadeja: जडेजा ने किया शानदार कमबैक सभी रह गये दंग, Jaddu ने 6 month के बाद अंतरराट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए अपनी गेंदबाजी से AUS के 5 बल्लेबाजो को आउट किया लेकिन फिर भी वो संतुस्ट नहीं दिखे फिर क्या होना, अपने बल्ले से half century(66*)लगा दी और अभी भी वो अक्षर पटेल के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए लीड बढा जा रहे हे.

 

 

source:- @DR.MEME007 (twitter)

Sir रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेने के साथ-साथ पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर शानदार पार्टनरशिप की। फिर उसके बाद टीम को संभालते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया और अभी दोनों गुज्जू भाई यानि की अक्षर पटेल के साथ पार्टनरशीप करते हुए टीम को एक अच्छी लीड पर पंहुचा दिया। आखिर कल रविन्द्र जडेजा अपना सतक पूरा करेंगे वो देखते हे।

 

टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

By PARALIYA RAHUL

I AM A PART TIME BLOGGER, I ENJOY WRITTING BLOG ARTICLRS.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *