IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बिच खेला गया दूसरा वनडे मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से बड़ी हार मिली। एसेमे टीम की हार का मुख्य कारण बल्लेबाजी फ्लॉप रही वैसा बताया जा रहा हें। सूर्यकुमार यादव को लेकर भी चर्चे रहे वो मैच में टीम को ज़रूरी रन नहीं दिए, एसेमे देखते हे की रोहित शर्मा फिरसे सूर्यकुमार यादव को तिसरे वनडे में सामिल करेंगे?

सूर्यकुमार यादव इस वनडे सीरिज में नहीं लेकिन उनका ODI डेब्यू हुआ तबसे फ्लॉप ही साबित हुए हे। वो T20 की तरह शोर्ट खेलने से बार-बार आउट हो जा रहे हे। एसेमे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्माने प्रेस में बताया की तीसरे वनडे में उनको खिलाएंगे या फिर नहीं।

IPL 2023 All Team player List In Hindi;

कप्तान ने कह दी बड़ी बात

रोहित शर्मा ने प्रेस में सूर्यकुमार यादव का बचाव करते हुए बोला की श्रेयश अय्यर की वापसी का हमें कुछ भी पता नही, उनकी जगह खाली हे तो सूर्यकुमार यादव को ही हम खिलाएंगे। वैसे देखे जाये तो सूर्यकुमार यादव ने बहोत बार टीम को सिमित ओवरो में अच्छा प्रदर्शन करके जीत दिलाई हे।

रोहित ने आगे कहा की खुद सूर्या को भी पता हे की वनडे में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। और में बहोत बार बोल चूका हु की क्षमतावान खिलाडियों को ही मिका मिलेगा, आप कप्तान की दिस्टिकोण से देखे तो कोई भी खिलाडी के 2&3 मैच के परफोर्मंस से जज नहीं कर सकते हे। आपको क्षमतावान प्लेयर को लगातार मोके देने चाहिये और वो फिर भी फ्लॉप साबित हो तो फिर उनपर ध्यान देना चाहिए।

रोहित के अनुशार टीम मैनेजमेंट के फेसले

टीम प्रबंधन का काम खिलाड़ियों को मौके देना है, और जब लगे कि वह सहज नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे। अभी हम उस रास्ते पर नहीं हैं। रोहित के बयान से ये साफ होता है कि सूर्यकुमार यादव तीसरा वनडे मैच खेलेंगे।

By PARALIYA RAHUL

I AM A PART TIME BLOGGER, I ENJOY WRITTING BLOG ARTICLRS.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *