पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने टीम खरी-खोटी सुना दी है। रमीज़ राजा ने कहा कि, पाकिस्तानी टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाडियों से सीखने की जरूरत है.

रमीज राजा- India TV Hindi
Image Source : AP रमीज राजा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा। खास बात यह रही कि टीम अपने घर पर भी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड इन सभी टीमों ने पाकिस्तान को उसी के घर में जाकर मात दी। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो हमेशा से इस टीम का प्रदर्शन अपने घरेलू मैदान पर बेहद शानदार रहता है। टीम ने हाल ही में एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 3-0 से हराया था फिर अब वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर काबिज न्यूजीलैंड को भी वनडे सीरीज में मात दे दी है। इसी को लेकर पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सुनाई बात।

टीम इंडिया के प्रदर्शन पर फिदा हुए रमीज राजा

Image Source : BCCI

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अपने घर पर 19 में से 15 सीरीज जीती हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया है। भारत के इसी रिकॉर्ड को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा काफी प्रभावित नजर आए हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, भारतीय टीम को भारत में हराना बेहद मुश्किल है। यह पाकिस्तान सहित उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए सीखने की बात है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास भी क्षमता है लेकिन सीरीज जीतने के मामले में उनका घरेलू सरजमीं पर प्रदर्शन टीम इंडिया की तरह नहीं है। ऐसे में कई टीमों को भारत से यह बात सीखनी चाहिए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने घर पर दी थी मात

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने घर पर ही देदी मात;

भारतीय गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

Image Source : BCCI

रमीज राजा ने आगे और कहा कि, ODI CUP 2023 भारत में ही होना है। उस नज़र से टीम इंडिया का यह प्रदर्शन बेहद शानदार है। रैंकिंग में टॉप स्तर की टीम को हराना आसान नहीं होता हैं। इंडिया के खिलाफ सीरीज में बल्लेबाजो की वज़ह से मिली हर न्यूजीलेंड को। भारतीय गेंदबाजों के पास भले ही ज्यादा स्पीड ना हो, लेकिन उनके पास कवोलिटी बोलिंग अटैक है। भारतीय बॉलर्स की सही लाइन-लेंथ उनको बनाती हे बेस्ट। वह फील्ड के हिसाब से बॉलिंग करते हैं। साथ ही स्पिनर्स भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

 

 

भारतीय टीम की बात करें तो इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है। टीम इंडिया ने साल 2023 की शुरुआत बैक टू बैक दो वनडे सीरीज जीत के साथ शुरुआत की है। अगली सीरीज टीम को मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। टीम इंडिया का घर पर रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। ऐसे में भारत को उसके घर पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक बड़ी दावेदार के तौर पर उतरेगी। सभी को उम्मीद होगी कि 2011 की तरह भारत एक बार फिर ट्रॉफी घर लाए। 2011 वर्ल्ड कप में भी भारत मेजबान था लेकिन इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी की थी।

By PARALIYA RAHUL

I AM A PART TIME BLOGGER, I ENJOY WRITTING BLOG ARTICLRS.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *